ग्रामीण संसद का हिस्सा बनने का लोगों में क्रेज, अतिरिक्त बैलेट पेपर छापने का आर्डर

punjabkesari.in Saturday, Jan 09, 2021 - 11:49 AM (IST)

धर्मशाला (जिनेश) : लोगों का ग्रामीण संसद का हिस्सा बनने का इतना क्रेज हो गया है कि इस बार पंचायती राज विभाग को अतिरिक्त बैलेट पेपर छापने पड़ रहे है। बताते चले की ग्रामीण संसद के लिए 3 चरणों 17, 19 और 21 जनवरी को होने वाले चुनावों में विभाग को इसलिए इस बार अतिरिक्त बैलेट पेपर का आर्डर देना पर रहा है क्योंकि जिला में जिला परिषद समेत बीडीसी, प्रधान व उपप्रधान पदों की कई सीटों में 10 या 10 से ज्यादा उम्मीदवारों के चुनाव मैदान में खड़े है। जिला में ऐसे कई वार्ड है जिसमें 10 से अधिक उम्मीदवारों के खड़े होने के लिए सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने 2 लाख, 18 हजार और बैलेट पेपरों की डिमांड की है। हालांकि 13 लाख बैलेट पेपर पहले ही कार्यालय की ओर से ब्लॉक स्तर के लिए जारी कर दिए गए हैं। लेकिन 10 या 10 से ज्यादा प्रत्याशी कई सीटों में होने के चलते अब और बैलेट पेपरों की आवश्यकता पड़ गई है। 

इन जिला परिषदों में 10 या 10 से ज्यादा उम्मीदवार

जिला परिषद के लिए कुदैल वार्ड 18 से 12, मझैड़ा वार्ड 24 से 10, ठारू वार्ड 13 से 10, वार्ड नंबर पंचरुखी 20 से 10, वार्ड नंबर 41 परागपुर से 13 जबकि वार्ड नंबर भडियाडा (रैत) 8 से 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। लंबागांव ब्लॉक के मोलग वार्ड 10 से 10, नगरोटा बगवां ब्लॉक के वार्ड नंबर 12 ठारू से 13, नगरोटा बगवां के वार्ड 3 बलधर से 10, नगरोटा सूरियां ब्लॉक के वार्ड नंबर 16 जरोट से 10, रैत ब्लॉक के वार्ड नंबर 8 अंबाड़ी से 10 व इसी ब्लॉक के वार्ड 9 मंदूला से 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

इन पंचायतों में प्रधानों के लिए 10 से ज्यादा प्रत्याशी

बैजनाथ ब्लॉक की कुदैल पंचायत में 10, देहरा ब्लॉक में हरिपुर से 11, फतेहपुर ब्लॉक की टटवाली पंचायत में 10, कांगड़ा ब्लॉक की खोली पंचायत में 10, नगरोटा बगवां ब्लॉक की ठानपुरी पंचायत में 10, लंबागांव की आलमपुर पंचायत में 10, नगरोटा बगवां की रमेहड़ पंचायत में 11, पंचरुखी ब्लॉक की गदियाड़ा पंचायत में 10 जबकि रैत ब्लॉक की दरगेला पंचायत में 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वहीं 15 ही पंचायतें ऐसी हैं जहां उपप्रधान पद के लिए भी 10 या 10 से ज्यादा उम्मीदवार हैं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला पंचायत अधिकारी अश्वनी कुमार जिले में जिला परिषद के 6 वार्डों समेत बीडीसी, प्रधान व उपप्रधान पद के लिए कई सीटें ऐसी हैं जहां 10 या 10 से ज्यादा उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसलिए अब 2.18 लाख नए बैलेट पेपरों की जरूरत है। जिसकी आवश्यकता पूरी करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News