10 वर्ष पहले आई थीं इस भवन में दरारें, बोर्ड सो रहा कुंभकर्ण की नींद

Thursday, Mar 14, 2019 - 11:11 AM (IST)

तीसा : चुराह विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल मुख्यालय बिजली बोर्ड के एस.डी.ओ. कार्यालय की हालत इतनी खस्ता है कि इसकी दरें-दीवारें पूरी तरह से असुरक्षित हैं लेकिन दूसरा कोई विकल्प न होने के चलते बोर्ड के कर्मी इसी कार्यालय में काम करने को मजबूर हैं। भवन के अंदर और बाहर दोनों तरफ दीवारों पर पड़ी दरारें लगातार बढ़ती जा रही हैं लेकिन बोर्ड ने इस मामले पर अभी तक कोई गंभीरता नहीं दिखाई है। यही कारण है कि बोर्ड के कर्मियों पर मंडरा रहा यह खतरा दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। 10 वर्ष पहले इस भवन में दरारें आई थीं लेकिन अब ये दरारें काफी बड़ी हो गई हैं तो कुछ कमरे सही मायने में अब सुरक्षित नहीं कहे जा सकते हैं। स्थिति यह है कि भवन की खस्ता हालत के चलते अब कार्यालय के दरवाजों को खोलना व बंद करना बेहद मुश्किल भरा काम हो चुका है।

kirti