टैक्सियों में मीटर लगाने के निर्णय से खफा चालक

punjabkesari.in Wednesday, Sep 05, 2018 - 03:09 PM (IST)

धर्मशाला (पूजा): प्रदेश सरकार द्वारा टैक्सियों में मीटर लगाने के फैसले का जिला के टैक्सी चालकों ने विरोध किया है। एच.पी. 02 नंबर टैक्सी चालकों की मानें तो प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए फैसले आए दिन परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं। टैक्सियों में मीटर लगाने से युवा टैक्सी चालक बेरोजगार होकर सड़कों पर आ जाएंगे। यदि टैक्सियों में मीटर लगाने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो चालकों को अपना और अपने परिवार का खर्च उठाना मुश्किल हो जाएगा। सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए टैक्सी चालक जल्द ही जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र प्रेषित कर मीटर बंद करवाने व पैट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को कम करने की इस मांग को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News