भगवान राम सबके, कांग्रेस को भाजपा से सर्टीफिकेट लेने की जरूरत नहीं : सुंदर ठाकुर

Saturday, Jan 13, 2024 - 09:16 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): राम मंदिर को लेकर जिस प्रकार भाजपा राजनीति कर रही है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। भगवान राम सबके हैं, भाजपा राजनीति न करे। यह बात सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर मीडिया के सवालों के जवाब में कही। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व के लिए कांग्रेस को भाजपा से सर्टीफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। भगवान श्रीराम देशवासियों के कण-कण में बसे हैं। इस वक्त देश में सबसे बड़ा मंदिर सनातन धर्म का अयोध्या में श्रीराम मंदिर है। हमारी आस्था श्रीराम भगवान के प्रति है। मैं समझता हूं कि इस वक्त राजनीति से ऊपर उठकर हमें इसका समर्थन करना चाहिए। हमें खुशी है कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे में इसे लेकर राजनीति न करके इसे सनातन धर्म की नजर से देखा जाना चाहिए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay