‘‘20 साल बाद फिर निकला सुंदरनगर को जिला बनाने का जिन्न’’

Saturday, Dec 10, 2016 - 08:35 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): सी.पी.एस. सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि जब-जब प्रदेश में विस चुनाव नजदीक आने लगते हैं तो भाजपा के नेताओं को सुंदरनगर को जिला बनाने की याद आने लगती है और इस बार फिर से 20 साल बाद भाजपा प्रवक्ता अजय राणा ने सुंदरनगर को जिला बनाने का जिन्न बाहर निकाला है। उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसी बेतुकी बयानबाजी करके आम जनता को भ्रमित करने की ही राजनीति करती आई है। सोहन लाल ठाकुर ने भाजपा प्रवक्ता अजय राणा को सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में विकास के सही आंकड़े जानने के लिए खुले मंच पर बहस की चुनौती दी। 

ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने कहा कि जब भी प्रदेश में चुनाव आते हैं तो अजय राणा सुंदरनगर को जिला बनाने की वकालत करने लग जाते हैं। पिछली भाजपा सरकार ने सुंदरनगर को क्यों नहीं जिला बनाया? अजय राणा इसका खुले मंच पर जवाब दें। क्या यह बीजेपी को नहीं दिखता। उन्होंने कहा कि अकेले कंदार में ही 50 लाख से ऊपर के कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं लेकिन कंदार जाकर भाजपा प्रवक्ता अजय राणा का आधारहीन बयानबाजी करना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि सोहन लाल ठाकुर द्वारा करवाए गए अथक विकास कार्यों से सुंदरनगर भाजपा बौखला गई है जिस कारण अनाप-शनाप बयानबाजी की जा रही है।