CAA के विरोध में उतरी CPIM, मुंह पर पट्टी बांध किया मौन प्रदर्शन

Thursday, Dec 19, 2019 - 02:46 PM (IST)

नाहन (सतीश) : नागरिकता संशोधन कानून का हिमाचल में भी विरोध लगातार जारी है। नाहन में आज सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया। मुख्य बस अड्डा नाहन में सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने मुंह पर काली पट्टियां बांधकर मौन प्रदर्शन किया और नागरिकता संशोधन कानून का विरोध जताया। सीपीआईएम कार्यकर्ताओं का कहना है कि नागरिकता संशोधन कानून संविधान के खिलाफ है और इसको मौजूदा  सरकार द्वारा सांप्रदायिकता के आधार पर पारित किया गया है। सीपीआईएम का कहना है राजनीतिक लाभ लेने के लिए बीजेपी इस कानून को लाया गया है जिसका विरोध लगातार जारी रहेगा।

सीपीआईएम का कहना है कि देश की नागरिकता प्राप्त करने के लिए पहले 11 साल का प्रावधान था जिसे11 साल से घटाकर 5 साल किया गया है। सीपीआईएम ने अंदेशा जताया की नागरिकता की आड़ में कोई बाहरी देश का व्यक्ति यहां आतंकी के रूप में भी आ सकता है यही कारण है कि ना केवल संसद के अंदर बल्कि संसद के बाहर भी इसका विरोध किया जा रहा है। उन्होंने हैरानी जताई कई सालों से देश में रह रहे बाहरी देशों के लोगों से नागरिकता प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है मगर बाहर से आने वालों के प्रमाण पत्र खुद सरकार बना रही है।

Edited By

Simpy Khanna