महंगाई व फीस वृद्धि के विरोध में सड़कों पर उतरी CPIM, केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

Tuesday, Dec 03, 2019 - 08:45 PM (IST)

चम्बा (विनोद): मंगलवार को जिला मुख्यालय में सीपीआईएम ने सड़क पर उतर कर केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई को लेकर जमकर नारेबाजी की तो साथ ही प्रदेश में की गई फीस वृद्धि को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। सीपीआईएम की जिला कमेटी के सचिव नरेंद्र की अगुवाई में इस कार्यक्रम को अंजाम दिया गया। डीसी कार्यालय परिसर के समीप से शुरू हुई यह रैली मुख्य बाजार से होती हुई डीसी कार्यालय परिसर में आकर संपन्न हुई। कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी विवेक भाटिया के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को अपना मांग पत्र भेजा।

जिला सचिव ने बताया कि देश का गरीब व मध्य वर्ग महंगाई के इस दौर में खुद को भारी आर्थिक परेशानी के दौर में पा रहा है। महंगाई है कि दिन ब दिन बेलगाम होती चली जा रही है। एक दिन टमाटर के दाम आसमान को छूते हैं तो दूसरे दिन प्याज के भाव इतने अधिक बढ़ जाते हैं कि लोग अब तो प्याज के साथ सूखी रोटी खाने से मोहताज हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कॉलेज व बोर्ड की पेपर फीस में इस कद्र बढ़ौतरी कर दी गई है कि गरीब बच्चों के लिए शिक्षा प्राप्त करना दूभर हो गया है। इन सबके अलावा कुछ और मांगें हैं जिन्हें लेकर सीपीआईएम ने मांग पत्र भेजा है।

क्या हैं मुख्य मांगें

1. प्रदेश में बढ़ती हुई महंगाई पर रोक लगाना बेहद जरूरी।
2. जिला के सभी स्कूलों व कॉलेजों में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाए।
3. जिला के सभी अस्पतालों में जन सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए रिक्त पड़े पदों को जल्द भरा जाए।
4. मैडीकल कॉलेज चम्बा के भवन का निर्माण जल्द शुरू किया जाए।
5. मैडीकल कॉलेज चम्बा में श्रम कानून को लागूत था गैर-कानूनी छंटनी पर रोक लगाई जाए। 
6. चम्बा शहर में स्ट्रीट वैंडर एक्ट को लागू किया जाए।
7. चम्बा शहर में पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाए।
8. चम्बा शहर में सभी वार्डों को सीवरेज की सुविधा के साथ जोड़ा जाए।

Vijay