CPI ने 95वें दिवस पर याद किया पार्टी का इतिहास, वामपंथियों से की एकजुट होने की अपील

Friday, Dec 27, 2019 - 11:46 AM (IST)

बिलासपुर (मुकेश) : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 94 साल पूरे होने की खुशी में बिलासपुर स्थित व्यास सभागार में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सीपीआई के नेताओं और पदाधिकारियों ने भाग लिया। सबसे पहले बैठक में सीपीआई के सबसे वरिष्ठ नेता शंकर चंदेल और दिवाला राम चौधरी को पार्टी के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया जिसके बाद सीपीआई की कार्यप्रणाली और इतिहास की मंच से जानकारी दी गयी। वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सदस्य व प्रदेश सचिव रहे देशराज इस बैठक में मुख्यरूप से मौजूद रहे।

वहीं सीपीआई के प्रदेश संस्थापक एवं वरिष्ठ नेता शंकर चंदेल ने जहां पार्टी के इतिहास की विस्तृत जानकारी दी तो साथ ही देश के विकास के लिये वामपंथी पार्टियों को एकजुट होकर कार्य करने की बात भी कही। वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सदस्य रहे देशराज ने केंद्र सरकार के नागरिकता संशोधन बिल पर निशाना साधते हुए धर्म के आधार पर इस बिल को लागू करने और कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा इस बिल का बहिष्कार करने की बात कही। साथ ही उन्होंने इस बिल के जरिये केंद्र सरकार द्वारा मुख्य मुद्दों से ध्यान भटका कर सत्ता में बने रहने के लिए इस बिल को राजनीतिक स्टंट बताया है। 

Edited By

Simpy Khanna