माकपा का चुनावी घोषणा पत्र, हिमाचल को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का वायदा

Thursday, Nov 02, 2017 - 03:11 PM (IST)

शिमला:हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अाज माकपा ने  शिमला में अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। माकपा ने कहा है कि अगर उनकी सरकार बनी तो वह हिमाचल प्रदेश को  विशेष दर्जा  दिलाने का काम करेंगे। माकपा ने राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में अाज जारी किए गए अपने चुनावी घोषणा पत्र में यह बात कही है। इसके इलावा पार्टी ने लोगों से कई वादे भी किए है। जिसमें अर्थव्यवस्था को मजबूत करना, राज्य का विशेष दर्जा बहाल करने के लिए काम करना, जंगलों की रक्षा के लिए 1000 करोड़ रुपए प्रति वर्ष मुआवजा केंद्र से लेना, चंडीगढ़ से अपना हिस्सा लेना, रोजगार व मजदूर वर्ग की आवाज उठाना, नियतम वेतन 18000 रुपए करना, सभी स्कीम वर्करों को सरकारी कर्मचारी घोषित करना, आंगनबाड़ी, मिड-डे मिल, आशा वर्कर व अन्य तरह के सभी वर्करों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देना शामिल हैं।  
 
किसानों के कब्जे में 5 बीघा मुफ्त नियमित करना
बताया जा रहा है कि युवाओं को रोजगार मिलने तक 3 हजार रुपए बेराजगारी भत्ता मिलेगा। दरअसल कर्मियों को 4-9-14 टाइम स्केल देना, मई 2003 के बाद लगे कर्मियों को पुरानी पेंशन स्कीम शुरु करना, सभी विभागों में नौकरी देना, हिमाचल पथ परिवहन निगम को रोडवेज बनाना भी माकपा के एजेंडे में शामिल है। सस्ता कृषि ऋण दिलाना, बागवानी उपकरणों पर 90 प्रतिशत उपदान देना और सभी फसलों का बीमा करना, किसानों के कब्जे में 5 बीघा मुफ्त नियमित करना, शिक्षा पर रूसा को समाप्त करना, छात्र संघ के चुनाव प्रत्यक्ष रूप से करवाना, सभी परिवारों को 35 किलो राशन देना, गैस सब्सिडी बहाल करना, महिला सुरक्षा को पुख्ता करना, नशा माफिया के खिलाफ उचित व सख्त कार्रवाई करना,  बिना ब्याज के लोन की व्यवस्था करना, GST में व्यापारी विरोधी प्रावधानों को बदलना,सड़कों टनलों का निर्माण व रखरखाव करना, पीने का पानी व सिंचाई का उचित प्रबंध करना अादि।