सुजानपुर के टिक्कर में शॉर्ट सर्किट से पशुशाला राख, एक लाख रुपए का नुक्सान

Tuesday, Dec 20, 2022 - 10:55 PM (IST)

सुजानपुर (अश्वनी): हमीरपुर जिला के उपमंडल सुजानपुर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत डेरा के गांव टिक्कर में मंगलवार को स्लेटपोश दो मंजिला पशुशाला में शाॅर्ट सर्किट होने से आग लग गई। इससे करीब एक लाख रुपए का नुक्सान हो गया। जब पशुशाला में आग लगी तो घर का मुखिया रणजीत सिंह सुजानपुर शहर के बाजार में रोजमर्रा के लिए उपयोग में लाई जाने वाली वस्तुओं की खरीददारी के लिए गए थे। घर में पीड़ित परिवार के मुखिया की पत्नी थी। उन्होंने अपने पति रणजीत सिंह को पशुशाला में आग लगने की सूचना दी। रणजीत सिंह ने इस घटना की सूचना अग्निशमन विभाग चौकी सुजानपुर व पुलिस थाना सुजानपुर को दी।

सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग चौकी प्रभारी ललित कुमार, प्रशामक अमित कुमार, गाड़ी चालक शुभम, होमगार्ड प्रशामक डिंपल कुमार सूचना मिलने के बाद तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। अग्निशमन विभाग के चौकी प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि जिस पशुशाला में शाॅर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी वह पशुशाला दोमंजिला थी। पशुशाला की दूसरी मंजिल पर पशुओं के लिए रखा चारा राख होने के साथ-साथ पशुशाला की दूसरी मंजिल की छत पर डाले गए स्लेट व बरामदे में टीन के लिए लगाई गई लकड़ी राख हो गई। 

ललित कुमार ने बताया कि करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पशुशाला में लगी आग को बुझाने में थाना सुजानपुर के हवलदार गनी खान व होमगार्ड के जवान ने उनकी सहायता की। इस घटनाक्रम के दौरान डेरा पंचायत के उप प्रधान राकेश कुमार भी मौजूद रहे। उधर, जब इस बारे तहसीलदार डाॅ. आशीष शर्मा से बात की गई, जिनके पास सुजानपुर तहसील का अतिरिक्त कार्यभार है, उन्होंने बताया कि संबंधित हलका पटवारी को घटनास्थल पर जाने के निर्देश दिए हैं। राजस्व विभाग के पटवारी द्वारा राहत नियमावली अनुसार केस तैयार करके कार्यालय में तुरंत भेजने बारे कहा गया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay