गौ रक्षको ने सड़कों पर जख्मी गायों की सेवा की छेड़ी मुहिम

Tuesday, Sep 22, 2020 - 03:20 PM (IST)

नूरपुर (संजीव महाजन) : नूरपूर ब्लॉक की विभिन्न सड़कों पर लोगो द्वारा अपने पालतू पशुओं को बेसहारा छोड़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिसके चलते यह आवारा पशु दिन रात सड़कों पर दिखाई देते हैं। कई पशु सड़कों पर दुर्घटना के चलते घायल जख्मी हालत में पड़े रहते हैं। नूरपूर के कुछ गौ सेवक युवाओं द्वारा इन पशुओं की देखभाल की जा रही है, जो एक सराहनीय कार्य है। यह गौ सेवक दिन प्रतिदिन इन घायल पशुओं की सेवा में निस्वार्थ कार्य लगे हुए हैं और इन गौ सेवकों को जब भी कहीं भी पता चल जाता है कि कहीं जख्मी हालत में पशु है तो यह सब इकठ्ठा हो कर वहां पहुंच कर जख्मी पशुओं का इलाज करते हैं और इन्हें पास की किसी भी गौशाला में छोड़ देते हैं।

कई बार गौ रक्षको को भी आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ जाता है। जिला गौ रक्षा प्रमुख व विश्व हिन्दू परिषद् महामंत्री अर्पण चावला ने कहा कि सड़कों पर दिन प्रतिदिन दुर्घटना से जख्मी गायों की संख्या बढ़ रही है यह एक चिन्ता का विषय है। हम हमारे गौ रक्षक अलग-अलग जगहों पर इन गायों की मलम-पट्टी करके अलग-अलग गौशालाओं में छोड़ रहे। हमारी सरकार से अपील है कि गौ रक्षा के लिए कड़े से कड़ा कानून बनाए।
 

prashant sharma