जिला में 16 जनवरी से शुरू होगा कोविड टीकाकरण

punjabkesari.in Thursday, Jan 14, 2021 - 04:08 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : जिला ऊना में 16 जनवरी से कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। जिला स्वास्थ्य विभाग के पास कोविड वैक्सीन की पहली खेप 14 जनवरी देर रात तक पहुँचने की उम्मीद है और इसे ऊना में ही स्टोर किया जाएगा। जिला में 16 जनवरी को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना समेत पांच स्थानों पर करीब 420 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जायेगा। जबकि पहले टीकाकरण के पहले चरण के लिए ऊना जिला में 16 जनवरी से पहली फरवरी तक सात दिन निर्धारित किये गए है। सीएमओ ऊना ने बताया कि व्यक्ति को टीकाकरण की पहली डॉज के 28 दिन बाद दूसरी डॉज भी दी जाएगी। 

सीएमओ ऊना डॉ. रमण शर्मा ने बताया कि कोविड वैक्सीन बुधवार देर रात तक धर्मशाला से ऊना पहुंच जाएगी और 15 जनवरी को जिला के स्टोर में वैक्सीन रहेगी और 16 जनवरी को जिला के सभी स्थानों पर वैक्सीन लांच किया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि 16 जनवरी को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में 100 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके अलावा हरोली, गगरेट, अंब व थानाकलां ब्लॉक में 80-80 लार्भियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में सात दिन टीकाकरण होगा। उन्होंने बताया कि 16, 18, 21, 23, 28, 30 जनवरी व 1 फरवरी को वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रथम चरण में 5364 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण होगा। सीएमओ ने बताया कि सभी को वैक्सीन की दो डोज लगेगी। एक टीका लगाने के 28 दिन बाद दूसरा टीका लगाया जाएगा।उन्होंने बताया कि कोविड मरीज को संक्रमण के दौरान वैक्सीन नहीं लगाई जा सकती है। कोविड रिपोर्ट नेगटिव के बाद करीब 15 दिन बाद पहला टीकाकरण होगा और दूसरा टीकाकरण 28 दिन के बाद लगाया जाएगा। सीएमओ ने कहा कि कोविड वैक्सीन के बाद भी लोगों को कोविड नियमों जैसे हैण्ड सैनेटाइज, मास्क और दो गज दूसरी की पालना करना अनिवार्य होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News