टांडा में कोविड के 6 मृतकों का हुआ अंतिम संस्कार

Thursday, Apr 15, 2021 - 10:45 AM (IST)

कांगड़ा (किशोर) : प्रदेश में करोना ने भयानक रूप धारण कर लिया है, जिसके चलते डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा एवं अस्पताल में बुधवार को 6 कोविड-19 के मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार किया गया। इसकी जानकारी देते हुए डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डाॅ. भानु अवस्थी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में टांडा में कोविड-19 से 10 रोगियों की मौत हुई है जो कि विभिन्न जिलों से संबंधित रखते हैं। उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना ने विराट रूप धारण कर लिया है। इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। इसमें स्वास्थ्य विभाग का लोगों को सहयोग करना चाहिए। इसके लिए लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि टांडा में केंद्र सरकार द्वारा खोला गया कोविड-19 प्रीफैबरीकेटेड कोविड सैंटर जिसमें 64 बिस्तर हैं वहां बिस्तरों की कोई कमी नहीं है तथा उनके इलाज में किसी प्रकार की भी कमी नहीं आने दी जा रही है। इसी प्रकार लोगों को आकर वैक्सीनेशन लगाने चाहिए इसके लिए टांडा में भारी मात्रा में उनके पास वैक्सीनेशन उपलब्ध है।
 

Content Writer

prashant sharma