कोविड पॉजीटिव बोर्ड परीक्षार्थी अलग कक्ष में देगा परीक्षा

Tuesday, Mar 16, 2021 - 11:41 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : अप्रैल माह से शुरू हो रही बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं में इस बार कोविड-19 के चलते विशेष इंतजाम हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा किए गए हैं। यहां तक कि यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान कोविड पॉजीटिव भी पाया जाता है तो उसके लिए भी स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा देने के लिए उसी दिन अलग से विशेष व्यवस्था की जाएगी ताकि कोई भी विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित ना रहे। स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा उक्त पॉजीटिव परीक्षार्थी के लिए अलग कक्ष की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा परीक्षा देने से पहले विद्यार्थियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। इस दौरान यदि किसी बच्चे को बुखार या जुकाम लगता है तो उस विद्यार्थी की भी परीक्षा उसी दिन ली जाएगी। परीक्षाएं कोविड-19 एस.ओ.पी. गाइडलाइन के तहत होंगी। कैसे बच्चों की परीक्षा लेनी हैं, क्या सावधानियां इस दौरान अपनाई जाएंगी, इंविजलेटर को क्या सावधानियां बरतनी हैं, इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। कोविड-19 संक्रमित विद्यार्थी की उत्तरपुस्तिका का पैकेट कैसे बनाना है, तथा उसको सही तरीके से सैनिटाइज किया जाना, संबंधी विभिन्न सुरक्षा उपायों को अपनाया जाएगा, लेकिन परीक्षा निर्धारित तिथि को ही होगी। 

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड के इग्जाम बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। जिस तिथि को एग्जाम तय हैं, उस तिथि को ही सभी परीक्षार्थियों के इग्जाम होने हैं। चाहे परीक्षार्थी सामान्य हो या कोविड-19 संक्रमित। परीक्षा के दौरान विद्यार्थी कोविड पॉजीटिव भी निकल जाए या थर्मल स्कैनिंग के बाद विद्यार्थी का तापमान अधिक हो, परीक्षा उसी दिन होगी। कोविड-19 संक्रमित परीक्षार्थी के लिए परीक्षा देने के लिए अलग से कक्ष की व्यवस्था की जाएगी। सैनिटाइजेशन सहित विभिन्न सुरक्षा उपायों को अपनाया जाएगा।
 

Content Writer

prashant sharma