हिमाचल में एंट्री के लिए कोविड ई-पास की शर्त हटाई, वीकैंड पर खुलेंगे बाजार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 23, 2021 - 10:03 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): राज्य सरकार ने कोविड ई-पास को लेकर लिए गए फैसले को पलटते हुए इस शर्त को तुरंत प्रभाव से हटाने का निर्णय लिया है। यानी अब राज्य में बिना पंजीकरण के कोई भी व्यक्ति प्रवेश कर सकता है। सरकार के इस निर्णय पर पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों ने राहत की सांस ली है। प्रदेश के कारोबारियों ने इस बारे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलकर अपना पक्ष रखा था, जिसके बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि मंत्रिमंडल बैठक के बाद सरकार की तरफ से जारी की गई प्रैस विज्ञप्ति में कोविड ई-पास को 1 जुलाई से समाप्त करने की बात कही गई थी लेकिन बाद में सरकार की तरफ से जारी एसओपी में इस शर्त को तुरंत प्रभाव से हटाने का निर्णय लिया गया है।

जिला प्रशासन को साप्ताहिक अवकाश घोषित करने को किया अधिकृत

इसके अलावा प्रदेश में वीकैंड यानी सप्ताह के अंत में भी दुकानें, बाजार, मॉल, रैस्टोरैंट, ढाबे, खाने-पीने की अन्य दुकानें और बार इत्यादि खुले रहेंगे।  राज्य सरकार ने दुकानों एवं बाजार में साप्ताहिक अवकाश का निर्णय लेने के लिए जिला प्रशासन को अधिकृत किया है। उधर, गत दिन हुई मंत्रिमंडल बैठक में एसडीआरएफ राशि आबंटन को लेकर भी चर्चा हुई, जिसमें 1 मंत्री ने अपने क्षेत्र के लिए अतिरिक्त धन उपलब्ध करवाने की मांग भी की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News