डीएसपी हरोली का आवास बनाया गया कोविड सेंटर, कोरोना संक्रमित पुलिस कर्मियों को मिलेगी सुविधा

Thursday, Apr 29, 2021 - 03:54 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : कोरोना संक्रमण से जूझने वाले पुलिस कर्मियों को अस्पताल में भर्ती होने के लिए इधर उधर नहीं जाना पड़ेगा बल्कि डीएसपी हरोली के आवास को डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर बना दिया गया है। गौरतलब है कि पुलिस कर्मी प्रथम पंक्ति में रहकर इस वैश्विक महामारी के दौर में सेवाएं दे रहे है और इस दौरान कई पुलिस कर्मी कोरोना की चपेट में भी आये है। कोरोना संक्रमण से जूझने वाले पुलिस कर्मियों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से हरोली में स्थित डीएसपी आवास में 12 बेड की सुविधा उपलब्ध होगी। 

जिला ऊना में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों से पुलिस कर्मी भी अछूते नहीं है। कोरोना वारियर्स के रूप में डयूटी दे रहे पुलिस जवान भी संक्रमित पाए जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों के भीतर ही जिला में 12 पुलिस कर्मी कोरोना की चपेट में आये है जिसमें से अभी भी तीन पुलिस कर्मी संक्रमित है। कोरोनाकाल में पुलिस कर्मियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद जिला ऊना के हरोली उपमंडल में डीएसपी आवास को डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। जहां पर 12 बेड की व्यवस्था की गई है और इस सेंटर में आने वाले पुलिस कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग की मदद से उपचार दिया जायेगा। बता दें कि विश्राम गृह हरोली के समीप नवनिर्मित डीएसपी हरोली आवास पिछले लंबे समय से खाली पड़ा है। ऐसे में इस आवास का अब कोरोना संक्रमित पुलिस जवानों के लिए कोविड केयर सेंटर के रूप में प्रयोग किया जायेगा। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया पुलिस मुख्यालय द्वारा आदेश आने के बाद डीएसपी हरोली के आवास को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है और इस सेंटर में स्वास्थ्य विभाग की मदद से सभी प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जा रही है। 
 

Content Writer

prashant sharma