इस जिला में कोविड-19 टीकाकरण आज से शुरू होगा दूसरा चरण

Wednesday, Feb 10, 2021 - 11:52 AM (IST)

धर्मशाला (तनुज): जिला कांगड़ा में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण बुधवार से शुरू होगा। दूसरे चरण में अब कोविड-19 काल के दौरान अग्रिम पंक्ति में अपनी सेवाएं देने वाले कर्मचारियों को यह टीका लगाया जाएगा। इसके लिए जिला भर में 7656 कर्मचारियों को चिन्हित किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने कोविड-19 के टीकाकरण का दूसरा चरण 10 फरवरी से शुरू हो रहा है।
इसमें अग्रिम पंक्ति में आने वाले पुलिस, गृह रक्षक, राजस्व, पंचायती राज, शहरी विकास, मिल्ट्री तथा पैरामिलिट्री फोर्स में आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा। कांगड़ा जिला में अभी तक 7656 कर्मचारी व अधिकारी कोविड-19 टीकाकरण के लिए पंजीकृत हुए हैं।उन्होंने बताया कि उक्त विभागों में यदि कर्मचारी अथवा अधिकारी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से छूट गए हैं तो वह अपने नजदीकी खंड चिकित्सा अधिकारी से टीकाकरण के लिए संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि पहले चरण में 8 फरवरी तक 10834 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हो चुका है जिन्हें वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है तथा बचे हुए स्वास्थ्य कर्मियों को 9 से 12 फरवरी के बीच वैक्सीन की खुराक दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पहली खुराक लेने वाले स्वास्थ्य कर्मियों में कोई गंभीर प्रतिक्रिया नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि जिन स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक दी जा चुकी है उन्हें दूसरी खुराक 15 फरवरी से लगने शुरू हो जाएगी। जिला कांगड़ा में स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए चले कोविड-19 टीकाकरण अभियान में मंगलवार को 568 ही कर्मियों को टीका लगाया गया है। मंगलवार को 14 स्थानों पर विभाग द्वारा 1228 स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया था। जिला में 16 जनवरी से चले इस अभियान के तहत अभी तक 11402 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है।

News Editor

Rajneesh Himalian