8 स्थानों पर 393 को किया गया कोविड-19 टीकाकरण

punjabkesari.in Friday, Jan 29, 2021 - 12:04 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज) : जिला कांगड़ा में वीरवार को 8 स्वास्थ्य संस्थानों में कोविड-19 टीकाकरण किया गया। वीरवार को जिला भर में 593 लाभार्थियों को टीका लगाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि वीरवार को डॉ. राजेंद्र प्रसाद आयुर्विज्ञान महाविद्यालय टांडा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कस्बा कोटला, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रे, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगथ, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुंडियाँ, सिविल अस्पताल चढिय़ार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तकीपुर के अस्पतालों में कोविड-19 का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त स्थानों पर 707 लाभार्थियों को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया था, जिसमें से 593 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। सभी लाभार्थियों को बताया गया कि उन्हें कोविड-19 का अगला टीका 28 दिन बाद लगाया जाएगा। कोविड 19 वैक्सीनेशन का प्रथम चरण का अभियान 2 फरवरी तक जारी रहेगा। इसमें लगभग 7800 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी 2021 से चले इस टीकाकरण अभियान में अभी तक 3585 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हो चुका है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News