ग्रामीण स्तर पर 12 अप्रैल तक चलेगा कोविड-19 के टीकाकरण का अभियान

Friday, Mar 19, 2021 - 11:14 AM (IST)

डाडासीबा (सुनील) : प्रदेश में कोविड 19 महामारी के खात्मे के लिए टीकाकरण का अभियान शुरू हो चुका है तथा इस अभियान को सफ ल बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से सहयोग मांगा है। हिमाचल प्रदेश पंचायती राज विभाग के सचिव ने समस्त जिला पंचायत तथा खंड विकास अधिकारियों को पत्र प्रेषित करते हुए कहा है कि इस अभियान को सफ ल बनाने में पंचायत पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रदेश में कोविड-19 महामारी से बचने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण होने के पश्चात अब ग्रामीण स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा जिसके लिए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 12 अप्रैल 2021 तक के हर सोमवार एवं बुधवार को पंचायत मुख्यालय पर टीकाकरण के लिए पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण किया जाएगा। पंजीकरण में ग्राम पंचायत के पदाधिकारी ग्रामीण विकास विभाग की टीम का पूर्णतया सहयोग करेंगे और पंजीकरण के लिए कंप्यूटर की व्यवस्था भी करेंगे। विभाग द्वारा यह भी कहा गया है कि प्रदेश में नवगठित ग्राम पंचायतों के पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण भी उसी पंचायत में होगा जिससे वे अलग करके बनाई गई हैं। खंड विकास अधिकारी अपने अधीन पडने वाली समस्त ग्राम पंचायतों को टीकाकरण के लिए पंजीकृत अभियान में ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग करने बारे दिशा-निर्देश जारी करेंगे। जिला पंचायत अधिकारी अश्वनी कुमार ने पंचायती राज विभाग से कोविड-19 के टीकाकरण के लिए प्राप्त दिशा निर्देशों की पुष्टि की है।
 

Content Writer

prashant sharma