नयनादेवी में एक दुकानदार कोरोना पॉजिटिव, 143 की रिपार्ट नैगेटिव

punjabkesari.in Thursday, Dec 24, 2020 - 04:46 PM (IST)

नयनादेवी (मुकेश): विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयना देवी में नव वर्ष मेला से ठीक पहले नयनादेवी शहर के सभी दुकानदारों की कोरोना की टैस्टिंग की जा रही है। रैपिड टैस्टिंग के द्वारा दुकानदारों के सैंपल लिए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें पिछले 2 दिनों से इस कार्रवाई में लगी है। अभी तक लगभग 144 दुकानदारों की कोरोना टैस्टिंग हो चुकी है। जिसके तहत 143 दुकानदारों की नैगेटिव रिपोर्ट आई है जबकि मात्र एक दुकानदार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जोकि इस धार्मिक स्थल के लिए एक अच्छी खबर है। क्योंकि इस धार्मिक स्थल पर पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी रहता है लेकिन जिस तरह से दुकानदारों ने व स्थानीय निवासियों ने मास्क लगाने और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन किया है, उसी का परिणाम है कि इस शक्तिपीठ पर कोविड-19 के सैंपल ज्यादातर नैगेटिव आए हैं।

स्थानीय दुकानदार शीशपाल, गोल्डी, राजू, सम्मी, सोनू का कहना है कि श्री नयना देवी के दुकानदारों के कोरोना सैंपल लिए गए है लेकिन राहत की बात यह है कि वह सब दुकानदारों में मात्र एक दुकानदार ही कोरोना पॉजिटिव आया है। उन्होंने कहा कि माता रानी का आशीर्वाद है इस धार्मिक स्थल पर कोविड-19 महामारी से दुकानदार बचे हुए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉ. राज, डॉ. उमेश, डॉ. रवि, फार्मासिस्ट राजेश शर्मा, टैक्नीशियन संजीव कुमार की टीम ने इन दुकानदारों के सैंपल लिए और रैपिड एंटिजन टैस्ट किए। उन्होंने बताया कि अब तक 144 दुकानदारों की टैस्टिंग हो चुकी है और मात्र एक दुकानदार अभी तक पॉजिटिव पाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News