3 दिन में पानी मुहैया न करवाया तो जाएंगे कोर्ट

Saturday, Aug 18, 2018 - 04:37 PM (IST)

पंडोह : सावला-तांदी में लोग बरसात के मौसम में भी पेयजल के लिए तरस रहे हैं और सारा दिन उनका नदी-नाली से पानी ढोने में ही बीत रहा है। लोगों का कहना है कि हम हर माह विभाग को बिल अदा करते हैं मगर इसकी रसीद विभाग पिछले 2 वर्षों से नहीं दे रहा है, जिस कारण ये लोग उपभोक्ता फोरम में भी अपनी शिकायत दर्ज नहीं कर पा रहे हैं। इनका कहना है कि यदि विभाग 3 दिनों में हर नल में जल नहीं दे पाया तो वे न्यायालय में जाने से पीछे नहीं हटेंगे। जानकारी के अनुसार पंडोह के साथ ही सराज विधानसभा क्षेत्र का पहला गांव सावला ही आता है, जिसमें पिछले 19 दिनों से पेयजल नहीं आ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन दिनों भारी बरसात है, लेकिन बावजूद इसके पानी के लिए ज्यूणी खड्ड में जाना पड़ रहा है और वे मटमैला पानी पी रहे हैं।

नेत्र पाल, नारायण ठाकुर, बालक राम, टेक चंद, गोविंद ठाकुर, भाद्र शर्मा व लखु राम आदि ने कहा कि सावला गांव के लिए पंडोह के गाड़ानाला से निर्मित पेयजल योजना से पानी उपलब्ध करवाया गया है मगर यह योजना केवल चंद घरों तक सीमित रह गई है। सावला गांव के लोगों को साल में 40-50 दिन ही पानी मिलता है और बाकी दिनों में इन परिवारों को खड्ड से पानी ढोना पड़ता है। 

kirti