पत्नी को मौत के घाट उतारने वाले को कोर्ट ने सुनाई यह सजा

Tuesday, Oct 24, 2017 - 10:33 PM (IST)

धर्मशाला: कांगड़ा के एक व्यक्ति को अपनी पत्नी की हत्या करने पर आजीवन सश्रम कारावास व 10 हजार रुपए की सजा सुनाई है। जिला न्यायवादी कांगड़ा राजेश वर्मा ने बताया कि रमेश चंद निवासी गांव घट्टा, 30-31 दिसम्बर, 2013 रात को पत्नी सुनीता देवी उर्फ ममता की मौत हो गई। ज्वालाजी के निकटवर्ती बणे दी हट्टी निवासी लड़की के पिता चैन सिंह ने जब गले में निशान देखे तो उन्होंने शक के आधार पर पुलिस थाना कांगड़ा में हत्या का मामला दर्ज करवाया। उन्होंने बताया कि रात को 8 बजे बेटी से बात हुई तो वह ठीक बात कर रही थी। इसके बाद पुलिस जांच टीम ने भी रमेश चंद के घर से जरूरी साक्ष्य जुटाए। 

21 गवाहों ने दर्ज करवाए बयान
इस मामले की पैरवी उप जिला न्यायवादी एल.एम. शर्मा ने की व अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ज्योत्सना सुमंत डढवाल की अदालत में पहुंचे मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से 21 गवाह पेश हुए। गवाहों के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ दोष सिद्ध होने पर न्यायालय ने रमेश चंद को आजीवन सश्रम कारावास व 10 हजार रुपए की सजा सुनाई है। जुर्माना अदा न करने की सूरत में 2 माह अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा।