चरस तस्कर को 14 साल का कठोर कारावास व डेढ़ लाख जुर्माने की सजा

Tuesday, Sep 24, 2019 - 06:51 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिला में चरस तस्करी के मामले में एक चरस तस्कर को कोर्ट ने 14 साल कठोर कारावास व डेढ़ लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना राशि न भरने पर दोषी को एक साल अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी। जिला उप न्यायवादी पंकज धीमान ने बताया कि 30 अक्तूबर, 2017 को जब पुलिस पार्टी जिया के पास चैकिंग कर रही थी तो उस दौरान उक्त नेपाली व्यक्ति से साढ़े 5 किलो चरस बरामद हुई।

इसके बाद पुलिस ने कोर्ट में चालान पेश किया, जिसके बाद कोर्ट ने 10 गवाहों के बयान के आधार पर इस मामले में मंगलवार को चरस तस्कर को 14 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई और डेढ़ लाख रुपए जुर्माना भी किया। उन्होंने कहा कि आरोपी चरस तस्कर को जुर्माने की राशि न भरने पर 1 साल के अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी पड़ेगी।

Vijay