Himachal: फोरलेन पर बाइक सवार दंपति के साथ हुआ भयानक हादसा, पति के सामने पत्नी को ऐसे मिली खौफनाक मौत

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 02:16 PM (IST)

सुंदरनगर (मंडी): हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर में सोमवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जब कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर एक डंपर की चपेट में बाइक आ गई, इस हादसे में बाइक सवार 41 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान लता देवी, पत्नी यादविंद्र शर्मा, निवासी भोजपुर बाजार, सुंदरनगर के रूप में हुई है। वह अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर नेरचौक की ओर जा रही थीं, तभी यह दुखद हादसा घटित हुआ।

जानकारी के अनुसार, दोपहर बाद लता देवी अपने पति यादविंद्र शर्मा के साथ उनकी बुलेट मोटरसाइकिल पर सुंदरनगर से नेरचौक की तरफ जा रही थीं। जब वे डडौर के समीप पहुंचे, तो पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को ओवरटेक करने की कोशिश की। इस दौरान डंपर ने बुलेट को हल्की टक्कर मार दी, जिससे पीछे बैठी लता देवी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गईं और दुर्भाग्यवश डंपर के पिछले टायर के नीचे आ गईं।

यह दृश्य इतना भयावह था कि मौके पर ही लता देवी ने दम तोड़ दिया। उनके पति यादविंद्र शर्मा अपनी आंखों के सामने अपनी पत्नी को खो बैठे, जिससे उनका गहरा सदमा पहुंचा। हादसे की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सुंदरनगर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने तत्काल शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक स्थित मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर लगने के बाद डंपर चालक ने वाहन को कुछ दूरी पर रोका और फिर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है, जो कि हिमाचल प्रदेश नंबर का है। फरार चालक की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं और आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है।

इस दुखद घटना की खबर फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। हर कोई इस दुर्घटना से स्तब्ध और दुखी था। मृतका लता देवी के 21 वर्षीय बेटे प्रियांशू और उनके चाचा घटनास्थल पर पहुंचे और अपनी मां को खोने के गम में बुरी तरह टूट गए। उन्होंने मांग की कि सड़क सुरक्षा के उचित उपाय किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

सुंदरनगर के भोजपुर बाजार में लता देवी और उनके पति यादविंद्र शर्मा की अच्छी खासी पहचान थी। यादविंद्र शर्मा एक व्यापारी हैं और उनका मिलनसार स्वभाव है। उधर, मंडी की पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ हिट एंड रन का मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News