दंपति ने विदेश भेजने के नाम पर ठगे 18 लाख रुपए, 420 का मामला दर्ज

Sunday, May 06, 2018 - 01:04 AM (IST)

ऊना: विदेश भेजने के नाम पर 18 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में शिकायत आने के बाद धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर एक दंपति को इस मामले में आरोपी बनाया है। आई.पी.सी. की धारा 420 सहित अन्य धाराओं के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के पास शिकायत करते हुए मलाहत निवासी नवीन कुमार ने आरोप लगाया कि बसदेहड़ा निवासी दंपति ने उसको वर्ष 2016 में विदेश भेजने का झांसा दिया था और इसके लिए उन्होंने उससे 18 लाख रुपए लिए थे लेकिन उन्होंने तब से न तो उसको विदेश भेजा और न ही उसके रुपए लौटाए हैं। एस.पी. दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Vijay