नारकोटिक्स सैल की बड़ी कामयाबी, 40 किलोग्राम चूरा-पोस्त के साथ दम्पति गिरफ्तार

Thursday, Jun 20, 2019 - 06:45 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): जिला कांगड़ा के पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत एक दम्पति को लाखों रुपए के चूरा-पोस्त (भुक्की) सहित गिरफ्तार किया गया है। यह सफलता स्टेट नारकोटिक्स सैल की कांगड़ा टीम को गश्त के दौरान मिली। इसमें पुलिस ने आरोपियों के घर से 40 किलोग्राम चूरा-पोस्त बरामद किया है। नारकोटिक्स सेल टीम प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि वे अपनी टीम सहित गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि कोठी नामक स्थान पर आज नशीले पदार्थों की बड़े स्तर पर तस्करी की जाएगी और यदि अमुक घर में तुरंत दबिश दी जाए तो भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया जा सकता है, जिस पर टीम ने उक्त घर पर दबिश दी।

टीननुमा शैड से बरामद हुईं 3 बोरियां

घर की तलाशी लेने पर घर के पीछे बने टीननुमा शैड में 3 बोरियों में रखे पॉलीथीन के 40 लिफाफों में उक्त मात्रा में चूरा-पोस्त (भुक्की) पाया गया, जिसकी नशे के बाजार में कीमत लगभग 2.25 लाख रुपए बताई जा रही है। एस.एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि पुलिस ने चूरा-पोस्त को कब्जे में लेकर उक्त घर के मालिक देस राज पुत्र बाबू राम व उसकी पत्नी कमलेश देवी निवासी गांव कोठी के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है तथा आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है।

Vijay