हिक्किम में देश का पहला लैटर बॉक्स स्वरूप का पोस्ट ऑफिस शुरू

Tuesday, Jun 14, 2022 - 11:13 PM (IST)

काजा (ब्यूरो): स्पीति घाटी के नाम एक और नया इतिहास जुड़ गया है। विश्व के सबसे ऊंचे वाहन योग्य गांव हिक्किम में देश का पहला पत्र पेटी (लैटर बॉक्स) स्वरूप का पोस्ट ऑफिस विधिवत रूप से शुरू हो गया है। भारतीय डाक विभाग हिमाचल परिमंडल की चीफ पोस्ट मास्टर जनरल वंदिता कौल ने इसका शुभारंभ किया। मंगलवार को डाक विभाग की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन हिक्किम गांव में किया गया। इसमें मुख्यातिथि वंदिता कौल, विशिष्ठ अतिथि एडीसी अभिषेक वर्मा रहे। रामपुर डाक मंडल के तहत देश का पहला पत्र पेटी स्वरूप का पोस्ट ऑफिस आता है। वर्ष 1983 से हिक्किम गांव में विश्व का सबसे ऊंचा पोस्ट ऑफिस चल रहा था लेकिन अब इसे नई लुक में तैयार करके शुरू किया गया है। 

वंदिता कौल ने कहा कि देश भर में इस तरह का पोस्ट ऑफिस नहीं है। ये अपने आप में आकर्षण का केंद्र है। उन्होंने बेहतर कार्य के लिए डाक विभाग के रामपुर परिमंडल के स्टाफ  की तारीफ  भी की। अभिषेक वर्मा ने कहा कि स्पीति में पर्यटकों की पंसदीदा जगहों में से हिक्किम का पोस्ट ऑफिस भी है, लेकिन अब पर्यटकों को ये लैटर बॉक्स की आकृति में चलने वाला पोस्ट ऑफिस भी पसंद आएगा। लांगचा पंचायत में यह नया कीर्तिमान स्थापित हो गया है। इस मौके पर रामपुर डाक कार्यालय के अधीक्षक सुधीर चंद ने स्वागत भाषण तो निरीक्षक रामपुर डाक विभाग दिनेश प्रकाश ने धन्यवाद भाषण दिया। इस मौके पर स्थानीय प्रशासन की ओर से सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, लांगचा पंचायत प्रधान सहित स्थानीय लोग और पर्यटक मौजूद रहे। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay