महेश्वर का पलटवार, कहा-CM वीरभद्र अपनी चिंता करें मेरी नहीं

Sunday, Jul 16, 2017 - 10:35 PM (IST)

कुल्लू: रविवार को कुल्लू के होटल सरवरी में प्रैस वार्ता में कुल्लू सदर हलके से विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अपनी चिंता करें, मेरी चिंता करने की उन्हें कोई जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री जब भी आते हैं तो मेरा जिक्र करना नहीं भूलते। अन्य जगहों पर भी मुख्यमंत्री मेरी चर्चा करते रहते हैं। मुख्यमंत्री वरिष्ठ हैं, उनके बारे में हम क्या बोलें। मनकोटिया उनके बारे में काफी कुछ कह गए हैं अब बाकी बचा ही क्या है। मुख्यमंत्री को मंथन करना चाहिए कि वे कैसे लोगों से घिरे हुए हैं। मुख्यमंत्री द्वारा कच्चा भाजपाई और उनके पूर्व में कांग्रेस ज्वाइन करने की बात पर उन्होंने कहा कि मैंने कभी कांग्रेस ज्वाइन नहीं की। पिछले विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी ने फैसला किया था कि गुण और दोष के आधार पर सरकार को समर्थन देना है। जब हमें लगा कि सरकार जनता के हित नहीं बल्कि अपने हित में लगी हुई है तो हमने समर्थन वापस लेने का निर्णय लिया।  

सब्जी मंडी का लोकार्पण लेकिन सड़क की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं 
उन्होंने कहा कि शाट में मुख्यमंत्री ने सब्जी मंडी का लोकार्पण तो किया लेकिन सब्जी मंडी के लिए सड़क की स्थिति अभी स्पष्ट ही नहीं है। न ही शौचालय है और न ही अभी वहां कोई आढ़ती हैं। इस सब्जी मंडी का शिलान्यास पहले पूर्व मंत्री खीमी राम ने किया था। आई.पी.एच. विभाग के अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री की जनसभा में भाषण देने पर उन्होंने कहा कि अधिकारी किसी सीट से अपने टिकट के जुगाड़ में लगा है। वहीं खीरगंगा के लिए रोप-वे के मसले पर उन्होंने कहा कि खीरगंगा के लिए कोई रोप-वे स्वीकृत हुआ हो, मेरी जानकारी में ऐसा नहीं है हो सकता है कांग्रेस के नेता खुद ही वहां के लिए रोप-वे बनाना चाह रहे हैं।