पूर्व मंत्री रामलाल के बयान पर BJP प्रवक्ता का पलटवार, बोले-दूसरों को नसीहत-खुद मियां फजीहत

Saturday, Mar 24, 2018 - 07:08 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के संबंध में दिए गए बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के महासचिव द्वारा यह कहना कि जयराम की लॉटरी लग गई और वे राजनीतिक दुर्घटना से मुख्यमंत्री बन गए, सरासर अलोकतांत्रिक है क्योंकि जयराम ठाकुर लगातार पांचवीं बार विधायक बने। वे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे। इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद विधायक दल ने उन्हें विधिवत रूप से नेता चुना और वे लोकतांत्रिक तरीके से मुख्यमंत्री बने। 

मुख्यमंत्री पद की गरिमा को पहुंची ठेस
उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री के बयान से जहां लोकतांत्रिक मर्यादाओं का हनन हुआ, वहीं मुख्यमंत्री पद की गरिमा को भी ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि एक तरफ इस तरह का अलोकतांत्रिक बयान देकर और दूसरी तरफ मुख्यमंत्री को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ बयान न देने की सलाह देकर रामलाल ठाकुर ‘दूसरों को नसीहत-खुद मियां फजीहत’ वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं।

Punjab Kesari