जेबीटी के 10 और एलटी के 2 पदों के लिए काऊंसलिंग 6 और 7 मार्च को

Thursday, Feb 22, 2024 - 05:24 PM (IST)

बिलासपुर (विशाल): जिला बिलासपुर का प्रारंभिक शिक्षा विभाग जेबीटी के 10 और एलटी के 2 पदों को बैचवाइज भरने जा रहा है। इन पदों के लिए काऊंसलिंग 6 से 7 मार्च को 10 बजे प्रात: मीटिंग हाॅल उपनिदेशक कार्यालय भवन बिलासपुर में निर्धारित की गई है। कार्यालय उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा बिलासपुर ने बताया कि इन पदों के लिए वार्ड्स एक्स सर्विसमैन से भर्ती के लिए काऊंसलिंग 6 मार्च को जिला बिलासपुर से संबंधित अभ्यर्थियों के लिए और 7 मार्च को प्रदेश के अन्य जिलों से संबंधित अभ्यर्थियों के लिए की जा रही है। जेबीटी के पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 17820 रुपए सैलरी जबकि एलटी के पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 21360 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।

अभ्यर्थी जिनके नाम रोजगार कार्यालयों में दर्ज हैं, वही उपरोक्त काऊंसलिंग के लिए पात्र होंगे और संबंधित अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र काऊंसलिंग तिथि सहित डाक से भेजे जा चुके हैं। अगर किसी पात्र अभ्यर्थी को काॅल लैटर निर्धारित तिथि से पूर्व नहीं पहुंचता है तो वह काऊंसलिंग में भाग ले सकता है। पात्र अभ्यर्थी अपने समस्त दस्तावेजों की मूल एवं सत्यापित प्रतियों का एक सैट पासपोर्ट फोटो सहित काऊंसलिंग में अपने साथ लाएंं। अभ्यर्थी ज्यादा जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01978-222589 पर संपर्क कर सकता है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay