28 सितम्बर से शुरू होगी काऊंसलिंग, प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने अभ्यार्थियों को भेजे कॉल लैटर

punjabkesari.in Saturday, Sep 19, 2020 - 10:13 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कांगड़ा स्थित धर्मशाला के कार्यालय में प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला, नॉन मैडीकल, मैडीकल (सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति) में (भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों) के पदों को अध्यापक पात्रता परीक्षा में उत्र्तीण अभ्यार्थियों में से अनुबंध आधार पर कौसंलिंग 28 सितम्बर से शुरु हो रही है। टीजीटी आर्ट्स में विभिन्न कैटागिरी में 45, टीजीटी नॉन मैडीकल में 26 व टीजीटी मैडीकल में 18 सीटों हेतु कौंसलिंग होगी। टीजीटी आर्ट्स के लिए 28 सितम्बर को, टीजीटी नॉन मैडीकल के लिए 29 सितम्बर व टीजीटी मैडीकल के लिए 30 सितम्बर कौंसलिंग की तिथि निर्धारित की गई है। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा मोहिंद्र ने बताया कि पदों के लिए कौंसलिंग हेतु जिले के रोजगार कार्यालयों द्वारा मांग पत्र प्रस्तुत किए गए हैं तथा सभी अभ्यार्थियों को कौंसलिंग हेतु कॉल लैटर भेजे जा रहे हैं। उपरोक्त के अंतर्गत प्रार्थी यह भी सुनिश्चित कर लें कि उन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय शिक्षण संस्थान से बीए/बीकॉम, बीएससी व बीएड पास की हो तथा प्रार्थी ने हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड हमीरपुर या हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला से अध्यापक पात्रता परीक्षा भी पास की हो और वह उक्त बैच के अंतर्गत आता हो। इसके अतिरिक्त जिन प्रार्थियों को कौंसलिंग पत्र भेजे जा रहे हैं यदि उन्हें किसी कारण वश प्राप्त नहीं होते हैं तो वह अपना नाम व वायोडाटा कार्यालय की वैबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News