HPU : MBBS की काऊंसलिंग को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कल से, जल्द जारी होगा शैड्यूल

Tuesday, Jun 05, 2018 - 07:19 PM (IST)

शिमला: विश्वविद्यालय प्रशासन 7 जून से एम.बी.बी.एस., बी.डी.एस., बी.ए.एम.एस. व बी.एच.एम.एस. की काऊंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। स्टेट मैरिट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जून तक चलेगी। इसके बाद विश्वविद्यालय इसमें काऊंसलिंग की प्रक्रिया शुरू करेगा। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन अलग से काऊंसलिंग का शैड्यूल जारी करेगा। प्रदेश के 7 मैडीकल और 4 डैंटल कालेजों के लिए वि.वि. यह काऊंसलिंग करवाने जा रहा है। सूत्रों की मानें तो ऑनलाइन आवेदन आने के बाद अलग से मैरिट सूची तैयार की जाएगी। इसके बाद मैरिट के आधार पर काऊंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी।


सामान्य वर्ग से 1800, आरक्षित वर्ग से 900 रुपए फीस
इस बार सामान्य वर्ग से 1,800 रुपए व आरक्षित वर्ग से लगभग 900 रुपए फीस ली जाएगी। विश्वविद्यालय ने इसमें 100 से 200 रुपए तक बढ़ौतरी की है। मैरिट के आधार पर प्रदेश के 6 सरकारी मैडीकल कालेजों में एम.बी.बी.एस. की 100-100 सीटें भरी जाएंगी। एम.एम.यू. की 150 सीटें, डैंटल कालेज शिमला की 60 सीटें जबकि डैंटल कालेज नाहन के लिए 100 सीटें व सुंदरनगर के लिए 60 सीटें काऊंसलिंग के तहत भरी जाएंगी। विश्ववविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक  प्रो. जे.एस. नेगी ने बताया कि 7 से 15 जून तक छात्र काऊंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद स्टेट और मैनेजमैंट कोटे की अलग से मैरिट सूची जारी की जाएगी।

Vijay