बोर्ड मुख्यालय में काउंसलिंग 27 अक्तूबर से

Sunday, Oct 24, 2021 - 11:39 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलमेंट्री एजुकेशन सी.ई.टी.-2021 सत्र 2021-2023 के लिए सरकारी डाइट एवं निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु दूसरी चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया 27 अक्तूबर से 29 अक्तूबर तक बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में प्रातः 10 बजे से आयोजित करवाई जाएगी। मैरिट लिस्ट अनुसार चयनित अभ्यार्थियों की तिथिबार सूची बोर्ड वैबसाइट पर उपलब्ध है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि अभ्यार्थी अपने साथ बोर्ड वैबसाइट पर उपलब्ध बॉयोडाटा फोर्म को भरकर तथा अपने समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, कैटेगिरी/उप कैटेगिरी तथा अन्य संबंधित प्रमाण पत्रों के साथ इन की सत्यापित छायाप्रतियां भी साथ लाना सुनिश्चित करें। अभ्यार्थियों को सीट आवंटन बारे वरियता क्रम में अपने विकल्प बॉयोडाटा फोर्म पर भरकर प्रस्तुत करने होंगे।

प्रवेश पत्र स्वीकार करने की तिथि बढ़ी

बोर्ड द्वारा दसवीं व जमा-2 कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की टर्म-1 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्रों की ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से प्राप्त करने की तिथियां को बिना विलम्ब शुल्क 24 अक्तूबर तथा विलम्ब शुल्क 100 रुपए के साथ 25 से 26 अक्तूबर तक बढ़ाया गया है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि समस्त विद्यालय अपने नियमित परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र निर्धारित शुल्क सहित उक्त तिथि तक ऑनलाइन प्रेषण की प्रक्रिया के माध्यम से पूर्ण कर लें। इसके उपरांत कोई भी प्रवेश पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
 

Content Writer

prashant sharma