12 से 23 अक्तूबर तक होगी डीएलएड सत्र 2020-22 में प्रवेश को कॉउंसलिंग

punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2020 - 11:49 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 2 वर्षीय डीएलएड सत्र 2020-22  के लिए सरकारी तथा निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में डीएलएड सीईटी-2020 की परीक्षा में प्राप्त अंकों के अनुसार प्रवेश हेतू कॉउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। बोर्ड चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि जिला स्तर की सभी 12 सरकारी डाइटस में सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए 12 से 23 अक्तूबर तक सुबह 10 बजे से 5 बजे तक अभ्यार्थियों की स्क्रीनिंग प्रक्रिया करवाई जाएगी। इसमें अभ्यार्थियों द्वारा सीट लेने हेतू अपनी प्राथमिकता के आधार पर वरियता क्रम में विकल्प बायोडाटा प्रपत्र पर प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके लिए अभ्यार्थी अपनी सुविधा अनुसार किसी एक निकटतम सरकारी डाइट में भाग ले सकते हैं।

सरकारी डाइट में प्रमाण पत्रों के सत्यापन व विकल्प प्रस्तुत करने बारे अभ्यार्थियों द्वारा प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर कॉउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लिया जा सकता है। अभ्यार्थियों की तिथिवार सूची बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध है। बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि अभ्यार्थी बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध फॉर्म पर अपनी सुविधा एवं प्राथमिकता के आधार पर वरियता क्रम में सीट विकल्प भरकर अपने समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, कैटागिरी/उप-कैटागिरी तथा अन्य संबंधित प्रमाण पत्रों के साथ उक्त की सत्यापित छाया प्रतियां भी साथ लाएं। इसके अतिरिक्त अभ्यार्थी सरकारी डाइटस में मास्क लगाकर व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News