TGT के पदों के लिए काउंसलिंग समाप्त

Monday, Sep 24, 2018 - 07:21 PM (IST)


धर्मशाला : उपनिदेशक कार्यालय धर्मशाला में प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला, नॉन मैडीकल, मैडीकल के (सामान्य वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, स्वतंत्रता सैनानियों के आश्रितों) व प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक मैडीकल के भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों पदों को अध्यापक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में से अनुबंध आधार पर 14 सितम्बर से शुरु की गई काउंसलिंग सोमवार को समाप्त हो गई। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कांगड़ा स्थित धर्मशाला में आयोजित की जा रही अनुबंध आधार पर काउंसलिंग  में अभ्यर्थी अधिक रुचि नहीं दिखा रहे हैं। प्रतिदिन बुलाए गए कुल अभ्यर्थियों में से आधे ही काउंसलिंग के लिए पहुंचे। जानकारी के मुताबिक टी.जी.टी. आर्टस मैडीकल वार्ड ऑफ एक्स सर्विस मैन के लगभग 148 अभ्यर्थियों को बुलाए गए थे जिसमें से 81 ही काउंसलिंग के लिए पहुंचे थे। वहीं टी.जी.टी. मैडीकल ओपन में 98 अभ्यर्थियों को बुलाए गए थे जिसमें से 29 ही अभ्यार्थी काउंसलिंग के लिए पहुंचे। वहीं टी.जी.टी. नॉन मैडीकल में 340 अभ्यर्थी बुलाए गए जिसमें से 170 अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए पहुंचे। इसके अलावा टी.जी.टी. आर्टस में 510 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था जिसमें से 257 ही काऊंसलिंग के लिए पहुंचे।

Jinesh Kumar