यहां खाली सीटों के लिए करवाई जा रही काऊंसलिंग

Wednesday, Nov 14, 2018 - 11:21 AM (IST)

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमैंटरी एजुकेशन सत्र 2018-2020 के लिए दूसरे चरण की काऊंसलिंग 12 से 16 नवम्बर तक सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों में आयोजित करवाई जा रही है। 13 नवम्बर तक निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में 877 सीटें और सरकारी शिक्षण संस्थानों में 358 सीटें खाली हैं। 

बोर्ड सचिव डा. हरीश गज्जू ने बताया कि सरकारी डाईट जुखाला में कुल 150 सीट में से 29 सीटें खाली हैं। सरुं में 200 में से 37, गौना करौर में 150 में से 35 सीटें खाली हैं। धर्मशाला में 200 में से 39, रिकांगपिओ में 50 में से 13, जरड़ में 200 सीटों में से 44, टंडी में 50 में से 16, मंडी में 200 में से 31, शामलाघाट में 200 में से 45, नाहन में 200 में से 36, सोलन में 150 से 24 व देलहन में 50 सीटों में से 9 सीटें खाली हैं।
 

Ekta