कौल सिंह अपने ही गृह जिला के अस्पताल को सुधार नहीं सके:अनिल शर्मा

Monday, Jan 15, 2018 - 05:26 PM (IST)

मंडी (नीरज): नई सरकार के गठन के बाद एक्शन में आए उर्जा मंत्री अनिल शर्मा का औचक निरीक्षणों का दौर जारी है। सोमवार को अनिल शर्मा एक बार फिर से एक्शन मोड़ में नजर आए। वह जोनल अस्पताल मंडी पहुंचे और यहां का औचक निरीक्षण किया। जैसे ही अधिकारियों को इस बात की भनक लगी तो अधिकारी भी मंत्री के साथ अस्पताल के चप्पे-चप्पे की खाक छानने पहुंच गए। अनिल शर्मा ने पूरे अस्पताल के एक-एक कोने में जाकर व्यवस्थाओं को जानने का प्रयास किया। उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए पूर्व में रहे स्वास्थ्य मंत्री पर जमकर निशाना साधा। अनिल शर्मा ने कहा कि पूर्व में रहे स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर अपने ही गृह जिला के सबसे बड़े अस्पताल की देखरेख नहीं कर पाए। 
 
अस्पताल में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं
उन्होंने कहा कि अस्पताल में जो खामियां हैं वह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री की देन है। उन्होंने कहा कि एक बिस्तर पर दो-दो मरीज लेटे हुए हैं और अस्पताल आने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा जल्द ही अस्पताल में व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए एक मास्टर प्लान तैयार करके सीएम के समक्ष पेश किया जाएगा। ताकि अस्पताल को एक सुंदर और सुगम स्थल बनाया जा सके। अनिल शर्मा ने कहा कि अस्पताल में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है और जो लोग अस्पताल आते हैं उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जहां पर उन्होंने पार्किंग निर्माण के बारे में सोचा था वहां पर अब एमसीएच का निर्माण हो रहा है। अनिल शर्मा ने कहा कि जल्ह ही पुराने आपरेशन थियेटर के पास एक पार्किंग स्थल का निर्माण किया जाएगा ताकि लोगों को सुविधा मिल सके।