मनाली के प्रीणी में कॉटेज में लगी आग, 50 लाख रुपए का हुआ नुकसान

Monday, Dec 06, 2021 - 04:30 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन) : जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते प्रीणी में एक लकड़ी के कॉटेज में आग लग गई। आग लगने के कारण कॉटेज के मालिक प्रणव शर्मा को 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वही साथ लगती संपत्ति को जलने से बचा लिया गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और पुलिस प्रशासन भी इस मामले की जांच में जुट गया है। मनाली अग्निशमन विभाग के अधिकारी प्रेम ठाकुर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की प्रीणी में 1 कॉटेज में आग लग गई है। आग लगने की सूचना मिलते ही वे अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया गया। प्रेम ठाकुर ने बताया कि आग के कारण कॉटेज के ऊपरी मंजिल में एक कमरा पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया है। वहीं इसके साथ में दो कमरों को भी बहुत नुकसान हुआ है। वही इस अग्निकांड के बारे में मनाली पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है। वही एसडीएम मनाली डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि अग्निकांड से प्रभावित परिवार की प्रशासन की ओर से हर संभव मदद की जाएगी। राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और वह आग से हुए नुकसान का जायजा लेने में जुट गई है।
 

Content Writer

prashant sharma