स्वास्थ्य विभाग में हुए भ्रष्टाचार की निष्पक्ष होकर न्यायिक जांच करवाए सरकार

Monday, Jun 22, 2020 - 03:18 PM (IST)

सुजानपुर : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरपरस्ती में चले स्वास्थ्य विभाग में हुए भ्रष्टाचार को लेकर सोमवार को सुजानपुर ब्लॉक कांग्रेस ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन ज्योति प्रकाश व प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा के नेतृत्व में एसडीएम सुजानपुर शिल्पी बेक्टा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया, जिसमें मांग की कि इस पूरे भ्रष्टाचार की न्यायिक जांच करवाई जाए। राज्यपाल को प्रेषित ज्ञापन में उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले की विजीलैंस से जांच करवाई जा रही है लेकिन उस जांच पर प्रदेश के लोगों व कांग्रेस पार्टी को भरोसा नहीं है। जब स्वास्थ्य विभाग ही मुख्यमंत्री के अधीन है और विजीलैंस विभाग भी उनके पास है तो इस जांच का कोई मतलब नहीं है।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन ज्योति प्रकाश व प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार इस मामले में निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग कर रही है, क्योंकि यह मामला कोविड-19 वैश्विक महामारी से जुड़ा हुआ है। अगर सरकार इस मामले में भी लीपापोती करेगी तो जनता का विश्वास सरकार व जनप्रतिनिधियों से उठ जाएगा। उन्होंने कहा कि जीरो टॉलरैंस की बात करने वाली भाजपा की सरकार इस मामले में क्यों घबरा रही है तथा न्यायिक जांच से इतनी क्यों डरी हुई है, इस पर प्रदेश की जनता अब विचार करने लगी हुई है। ऐसे में सरकार समय रहते इस मामले की न्यायिक जांच करवाए।

Edited By

prashant sharma