निगम क्षेत्र के ओपन एयर जिम में अब लगेंगे यूरोपियन स्टैंडर्ड के उपकरण

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 08:51 AM (IST)

धर्मशाला (तनुज): स्मार्ट सिटी धर्मशाला के ओपन एयर जिम में अब यूरोपियन स्टैंडर्ड के उपकरण स्थापित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री की नरेंद्र मोदी की फिट इंडिया मुहिम के तहत नगर निगम द्वारा ओपन एयर जिम में खराब हो चुके उपकरणों को उक्त उपकरणों से रिप्लेस किया जा रहा है। जिससे कि ओपन एयर जिम में व्यायाम करने के लिए पहुंचने वाले युवाओं व अन्य सभी आयु वर्ग के लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके। धर्मशाला नगर निगम द्वारा इसके लिए 2.20 करोड़ रुपए की राशि खर्च कर रही है। इतना ही नहीं ओपन एयर जिम में छोटे बच्चों के लिए झूले तथा अन्य खेल के उपकरण भी स्थापित कर रही है। जानकारी के अनुसार नगर निगम धर्मशाला शहर के विभिन्न वार्डों में ओपन एयर जिम बनाए गए हैं। युवाआं को फिटनेस के प्रति जागरुक करने तथा नशे जैसी आदतों से दूर रखने के लिए ओपन एयर जिम स्थापित किए गए थे। साथ ही अन्य आयु वर्ग के लोगों को भी इन जिम में सुविधा मिल रही है। निगम द्वारा स्थापित किए गए इन जिम में कई उपकरण टूट चुके हैं। इन्हें निगम द्वारा अब यूरोपियन स्टैंडर्ड के उपकरणों से रिप्लेस किया जा रहा है।

छोटे बच्चों के मनोरंजन के लिए भी पार्क में झूले व अन्य उपकरण भी लगाए जा रहे हैं। उधर, नगर निगम धर्मशाला के मेयर देवेंद्र जग्गी ने कहा कि शहर में 14 स्थानों पर ओपन एयर जिम युवाओं को नशे से दूर रखने और फिटनेस के प्रति प्रेरित करने को लगाए थे। कुछ ओपन एयर जिम में कई उपकरण टूट चुके हैं। इनके स्थान पर अब यूरोपियन स्टैंडर्ड के उपकरणों को लगाया जा रहा है। बच्चों के मनोरंजन के लिए भी पार्क में व्यवस्था की जा रही है। निगम द्वारा इन कार्यों पर 2.20 करोड़ रुपये की राशि अपने बजट से खर्च की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News