कोरोना वायरस फैलने के बाद कुल्लू में हड़कंप, सभी स्वास्थ्य संस्थानों में एडवाइजरी की गई जारी

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2020 - 10:22 AM (IST)

कुल्लू: चीन व अन्य देशों में फैले कोरोना वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है। जानलेवा वायरस के बाद जिला कुल्लू में भी लोगों में हड़कंप मच गया है। सोशल मीडिया से लेकर गलियों की नुक्कड़ तक कोरोना वायरस के चर्चे जिलावासियों में हैं। जिला स्वास्थ्य प्रबंधन ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों में एडवाइजरी जारी कर दी है। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में ऐसे मरीज के आने पर विशेष वार्ड भी स्थापित किया गया है। हालांकि अब तक कोई ऐसा मामला जिला में मामला सामने नहीं आया है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा मैडीकल वार्ड में आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है जहां सभी जीवनरक्षक दवाओं सहित अन्य सुविधाओं को दुरुस्त रखा गया है ताकि कोई भी संदिग्ध मरीज आने पर तुरंत उसका इलाज किया जा सके।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News