कोरोना हारेगा, हम जीतेंगे, के संकल्प के साथ कार्य करें पंचायत प्रतिनिधि: राकेश पठानिया

punjabkesari.in Wednesday, Jun 09, 2021 - 10:53 AM (IST)

नूरपुर : वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने पंचायत प्रतिनिधियों से अपने गांव को कोरोना मुक्त बनाने के लिए 'कोरोना हारेगा, हम जीतेंगे के संकल्प के साथ प्रोएक्टिव होकर कार्य करने का आह्वान किया है। पठानिया स्थानीय नगर परिषद हॉल में पंचायत प्रतिनिधिओं के साथ विकास खंड में 10 जून से शुरू होने वाले 'मैं स्वस्थ, मेरा गांव स्वस्थ अभियान को लेकर आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उल्लेखनीय है कि वन मंत्री इस अभियान को शुरू करने से पहले कोविड प्रोटोकॉल के तहत पंचायत प्रतिनिधियों के साथ गत सोमवार से विभिन्न सत्रों में बैठकों का आयोजन कर रहे हैं। इस अभियान को ताकत देने के लिए वे सभी 52 पंचायतों के प्रधानों तथा बीडीसी सदस्यों  के साथ 9 जून तक बैठकें करेंगे। वन मंत्री ने कहा कि कोरोना किसी जातिएधर्म अथवा अमीर-गरीब की पहचान करके नहीं पहुंचता है, लेकिन हमारी एक छोटी सी लापरवाही की वजह से यह हमारे परिवार तक पहुंचता है। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधिओं को अपने आपको बचाने के साथ-साथ परिवार तथा गांव के लोगों को पूरी तरह स्वस्थ रखने के लिए इस अभियान की सफलता के लिए पूरी ताकत के साथ जुडऩा पड़ेगा तभी हम अपने इस मिशन में कामयाब होंगे।

उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से सरकार की योजनाओं तथा कार्यक्रमों को आम लोगों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है तथा कोरोना को हराने में भी उनकी सक्रिय सहभागिता अत्यंत जरूरी है। पठानिया ने कहा कि अभियान को गति देने के लिए पंचायत सचिवों को भी पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग करने के लिए विशेष जिम्मेदारी दी गई है। इसके अतिरिक्त फील्ड में तैनात अन्य विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की भी इस अभियान से जुड़ने एवं मानवता की सेवा में आगे आने के लिए सहयोग लिया जाएगा। वन मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों को 21 जून से वैक्सीन लगाने के लिए राज्यों को फ्री वैक्सीन देने के निर्णय के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनकी इस घोषणा से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण में तेजी आएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News