कोरोना पॉजिटिव थी, नहीं कर पाई प्रचार, फिर भी बन गई प्रधान

Thursday, Jan 21, 2021 - 01:01 PM (IST)

कांगड़ा : किसी भी चुनाव में उम्मीदवार का प्रचार कितना अहत होता है यह तो सभी जानते हैं। पर बिना प्रचार के भी कोई चुनाव जीत जाए तो आश्चर्य तो होगा ही। हिमाचल प्रदेश में हो रहे पंचायत चुनाव में कांगड़ा में एक ऐसे ही उम्मीदवार को जीत मिली है, जो कि अपना प्रचार ही नहीं कर पाया था। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के धर्मशाला की शीला भेटेहड पंचायत में एक कोरोना से संक्रमित महिला घर-घर जाकर प्रचार किए बिना पंचायत प्रधान बन गई है। घर-घर जाकर वोट न मांगने के बावजूद भी जब चुनाव कापरिणाम घोषित हुआ तो उनके सर पर जीत का ताज सजा हुआ था। 

जी हां, दरअसल धर्मशाला की भटेहड पंचायत में एक महिला ने प्रधान पद के लिए अपना नामांकन भरा लेकिन प्रचार के दौरान उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। जिस कारण उन्हें होम आइसोलेशन पर रहना पड़ा। अब महिला घर-घर जाकर प्रचार नहीं नहीं कर सकती थी। हालांकि प्रधान पद की उम्मीदवार सुमन के लिए उनके पति ने वोट मांगे थे लेकिन तह अन्य प्रत्याशियों की तरह खुद घर-घर जाकर वोट नहीं मांग सकती। सुमन ने बताया कि उन्होंने केवल सोशल मीडिया के माध्यम से ही प्रचार किया और वह ग्रामीणों से बात करती रही। सुमन ने धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि पंचायत के लोगों ने उन पर इतना विश्वास जताया और उन्हें पंचायत प्रधान के पद पर निर्वाचित किया।
 

prashant sharma