प्रशासन अलर्ट : सिरमौर में कोरोना वायरस का पॉजिटिव मामला आने से मचा हड़कंप

Thursday, Apr 09, 2020 - 10:36 AM (IST)

नाहन(सतीश): सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में कोरोना का पॉजिटिव मामला आने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है देर रात मामले की रिपोर्ट आने के बाद डीसी सिरमौर नाहन ने सुबह सवेरे अधिकारियों की बैठक बुलाई। सुबह करीब 8:00 बजे डीसी कार्यालय नाहन में बैठक आयोजित हुई। जिसमें डीसी सिरमौर की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में एसपी शर्मा अजय कृष्ण शर्मा के अलावा कई महत्वपूर्ण विभागों से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में प्रशासन ने आगामी रणनीति तैयार की। मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी ने कहा कि प्रशासन द्वारा 35 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से एक पॉजिटिव पाया गया है जो जमात से जुड़ा हुआ है।

उन्होंने कहा कि अभी तक इस व्यक्ति को यहां क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था। डीसी ने कहा कि पांवटा साहिब के लोहगढ़ एरिया में अब किसी तरह कि ढील कर्फ्यू में नहीं दी जाएगी वहीं उन्होंने कहा कि आज जो व्यक्ति कोरोना पोजिटिव आया है उससे जुड़ी ट्रैवल हिस्ट्री का पूरा पता लगा दिया गया है। उन्होंने लोगों से यह भी आग्रह किया है कि जो व्यक्ति इनके संपर्क में आए हैं वह तुरंत इस बारे में प्रशासन को अवगत करवाएं। इसके लिए प्रशासन ने बाकायदा टोल फ्री नंबर और व्हाट्सएप नंबर जारी किया है।

kirti