कोरोना संकट : दिव्यांग बेटी के साथ अकेली रहती 80 वर्षीय बुजुर्ग को पूछने वाला कोई नहीं

Sunday, Mar 29, 2020 - 03:53 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): सुना तो है कि कोई बीमारी है लेकिन पता नहीं क्या है। सड़के बन्द है सारे नौकरिया छोड़ कर घर आ चुके है। 80 वर्ष की हूं ,इससे पहले कभी ऐसी बात नहीं सुनी। घर मे दिव्यांग बेटी है और बेटा कोई नहीं है। न राशन है और न ही कोई पूछने आया। अभी भी बेटी को खुद खाना बनाकर खिलाती हूं। लेकिन डिस्पेंसरी बन्द है। ये कहना है कुटलैहड़ हल्के के गांव टिक्का टांडा की परमेश्वरी देवी का। पंजाब केसरी की टीम ने कर्फ्यू के दौरान पैदल जा रही बुजुर्ग से कोरोना को लेकर बात की तो उसका कुछ ऐसा कहना था।

kirti