जब तक कोरोना तब तक यह काम करेगा उपप्रधान

Monday, Mar 23, 2020 - 12:21 PM (IST)

टाहलीवाल (गौतम) : विश्व भर में खौफ का पर्याय बन चुके कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। भारत में भी कोरोना ने अपने पैर पसार लिए हैं। इस वायरस के कारण अब तक भारत में 7 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में सरकार की ओर से कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं कि वायरस के प्रभाव से बचा जा सके। ऐसे में कई लोग अपनी ओर से भी प्रयास कर रहे हैं। इनमें से एक हैं नंबलखुर्द पंचायत के उपप्रधान भी। यह ओर लोगों के लिए एक प्रेरणा बन सकते हैं। 

नंगलखुर्द के पंचायत उपप्रधान व प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव सुमित शर्मा ने कहा कि देश मे आई कोरोना वायरस आपदा के समय मैं देशवासियों के साथ खड़ा हूं। पंचायत उपप्रधान होने की एवज में सरकार से जो वेतन मुझे प्रति माह मिलता है जब तक कोरोना वायरस से देश व प्रदेश की जनता मुक्त न हो जाए मैं यह वेतन सरकार से नहीं लूंगा। मेरा वेतन कोरोना वायरस पीडि़तों के इलाज और ओर देशवासियों की सुरक्षा के लिए खर्च किया जाए।

kirti