कोरोना वायरस : चैत्र मेलों में विदेशी श्रद्धालुओं पर रहेगी नजर

Thursday, Mar 12, 2020 - 09:47 AM (IST)

हमीरपुर : उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ जी दियोटसिद्ध में एक माह तक चलने वाले चैत्र मेले 14 मार्च से आयोजित किए जा रहे हैं। मेले के दौरान कोरोना वायरस को लेकर विशेष प्रबंधों को लेकर आज डी.सी. हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में उनके चैंबर में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर, अतिरिक्त उपायुक्त रत्न गौतम, एस.डी.एम. बड़सर प्रदीप कुमार, मेला अधिकारी ओ.पी. लखनपाल, सी.एम.ओ. डा. अर्चना सोनी तथा बी.एम.ओ. बड़सर के अतिरिक्त अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। डी.सी. ने कहा कि मेलों के दौरान विदेशी श्रद्धालुओं पर विशेष नजर रखी जाएगी। श्रद्धालुओं की पूरी जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नम्बर तथा कहां से आ रहे हैं, हवाई अड्डे पर उतरने के बाद कोरोना वायरस को लेकर हुई जांच से संबंधित स्वयं घोषित सर्टीफिकेट प्राप्त करने के बाद ही उन्हें आगे भेजा जाएगा।

स्वच्छता को लेकर विशेष प्रबंध किए जाएंगे। जगह-जगह पर हाथ धोने के लिए तरल आधारित साबुन का प्रबंध किया जाएगा। रेलिंग को साफ करने के लिए पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मियों को तैनात किया जाएगा। शाहतलाई के पास तथा चक्कमोह कालेज के पास पंजीकरण काऊंटर स्थापित किए जाएंगे, जो 24 घंटे कार्यरत रहेंगे। संघ में आने वाले श्रद्धालुओं पर विशेष नजर रखी जाएगी तथा उनसे पूर्ण जानकारी लेने के बाद आगे भेजा जाएगा। ऑडियो-वीडियो स्क्रीन के माध्यम से कोरोना को लेकर निरंतर लोगों को जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि 2 महीने पहले विदेशों से आए हुए लोगों के यात्रा वृत्तांत की पूर्ण जानकारी ली जाए।

kirti