लाहौल-स्पीति में 45 कर्मियों को लगाया गया कोरोना का टीका

punjabkesari.in Thursday, Jan 21, 2021 - 12:14 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को प्रदेश के लाहौल-स्पीति में कोरोना का टीकाकरण अभियान चलाया गया। इस दौरान यहां 45 कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया। हालांकि विभाग ने 48 कर्मियों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य रखा था लेकिन इस दौरान 2 कर्मी अनुपस्थित रहे। ऐसे में लाहौल-स्पीति जिला में 93.8 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है। प्रदेश में अभी तक 5112 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया है। बीते मंगलवार को प्रदेश के शिमला और सिरमौर में 383 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन 232 कर्मियों ने ही कोरोना का टीका लगाया।

जिला शिमला में 112 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया। इसी तरह सिरमौर जिला में 183 कर्मियों को टीका लगाया जाना था लेकिन 120 लोगों को ही टीका लगाया गया। प्रदेश में इन 4 दिनों में 5112 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया है। बता दें कि सोमवार को 3299 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News