चंबा में जारी है कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य, साहू क्षेत्र में 8 पंचायतों में चल रहा है अभियान

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 04:27 PM (IST)

डलहौजी (सलीम खान) : कोरोना महामारी से लड़ाई से जीत को लेकर जगह जगह प्रशासन व सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। जिला में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अभियान पूरे जोरों पर चले हुए हैं। चम्बा मुख्यालय हो या दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्र सभी जगह पर लोगों को वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। पहले 60 साल से ज्यादा आयु के लोगों को टीकाकरण में शामिल किया गया उसके बाद 45 वर्ष की आयु से ऊपर के लोगों को वैक्सीनेशन की गई। अब 18 साल से ऊपर के लोगों को भी वैक्सीनेशन की जाएगी इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी गई है। पहले टीकाकरण अभियान में लोगों की रूचि ज्यादा नहीं दिख रही थी लेकिन अब जब कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं तो लोग भी टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो वहां पर भी लोग अपने अपने स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर टीका लगवा रहे हैं। चम्बा जिला के साथ लगते साहू हॉस्पिटल की बात करें तो वहां पर 8 पंचायत के लोगों को साहू हॉस्पिटल में ही वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। अगर साहू क्षेत्र की बात करें तो वहां पर अब तक 2000 से ढाई हजार तक लोगों को वैक्सीनेशन की जा चुकी है और आने वाले समय में और भी ज्यादा लोग इस अभियान में शामिल हो रहे हैं। 

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि साहू क्षेत्र से मैं हॉस्पिटल में कोरोना से बचाव का टीका लगाया जा रहा है और लोग इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन अभियान जगह-जगह चलाया जा रहा है और उनके ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अब चम्बा मुख्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ी उन्हें यहीं पर टिके लगा दिए गए हैं। जिसका सभी ग्रामीण लाभ उठा रहे हैं। साहू अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक ने बताया की साहू हॉस्पिटल में टीकाकरण जारी है। यहां पर 8 पंचायतें के लोगों को इस टीकाकरण अभियान का लाभ दिया जा रहा है और अब तक करीब ढाई हजार लोगों की वेक्सिनेशन का कार्य पूरा किया जा चुका है और आने वाले समय में और ज्यादा लोगों को इस अभियान में शामिल किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News