हमीरपुर में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 3 लाख के पार

Friday, Jul 02, 2021 - 05:23 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव चाैहान): कोरोना रोधी वैक्सीनेशन के कार्य में जिला हमीरपुर लगातार सराहनीय उपलब्धियां हासिल कर रहा है। जिले में कोरोना वैक्सीन की खुराक लगवाने वालों का आंकड़ा 3 लाख से ऊपर चला गया है। डीसी देबश्वेता बनिक ने बताया कि जिले में टीकाकरण अभियान सुनियोजित एवं सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें फील्ड में लगातार लोगों को कोरोना रोधी टीके लगा रही हैं। जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन की कुल 3,00,670 खुराकें दी जा चुकी हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और टीका लगावाने वाले लोग बधाई के पात्र हैं।

डीसी ने बताया कि जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के 2,40,949 लोग कोरोना वैक्सीन की एक खुराक ले चुके हैं, जबकि 59,721 लोगों को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य खंड बड़सर में 44,826 लोग पहली डोज और 8781 लोग दोनों डोज ले चुके हैं। स्वास्थ्य खंड भोरंज में 48,919 लोगों को पहली खुराक और 16,390 लोगों को दोनों खुराकें दी गई हैं। गलोड़ खंड में पहली डोज लेने वालों की संख्या 31,110 है, जबकि दोनों डोज लेने वाला का आंकड़ा 5985 तक पहुंच गया है। नादौन खंड में 31,643 लोग पहली और 4342 लोग दोनों खुराकें ले चुके हैं।

सुजानपुर खंड में पहली खुराक लेने लोगों की संख्या 28,518 हो गई है जबकि 6867 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। टौणी देवी खंड में 36,994 लोग पहली और 8733 लोग दोनों डोज ले चुके हैं। इनके अलावा मेडिकल काॅलेज अस्पताल के टीकाकरण केंद्र पर 17,326 लोगों को पहली और 7093 लोगों को दोनों डाेज दी जा चुकी हैं। जिला आयुर्वेदिक अस्पताल के टीकाकरण केंद्र पर पहला टीका लगवाने वालों की संख्या 1613 हो गई है जबकि दोनों टीके लगवाने वालों का आंकड़ा भी 1530 तक पहुंच गया है।

Content Writer

Vijay